*दो दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया उदभेदन।रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
रमेश शंकर झा/नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले में दो दिन पूर्व मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाला गांव निवासी मो० खुर्शीद को गला रेत कर हत्या कर दिया गया था। उसी कांड को पुलिस ने किया उदभेदन। वहीँ दो आरोपी के साथ एक हत्यारे को हत्या में प्रयुक्त हथियार (हसूली या तरछेबनि) के साथ किया गिरफ्तार। इस घटना के बारे में सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने प्रेसवार्ता में पुष्टि कि। इस कांड में प्राथमिकी अभियुक्त:-
1. अजय कुमार पासवान
2. विजय कुमार पासवान दोनों भाई है और पिता का नाम मोती पासवान है। अप्राथमिकी अभियुक्त रमेश कुमार पिता स्व० दिनेश पासवान। वह तीनो मौलानाचक निवासी वार्ड नंबर 3 थाना मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर का रहने वाला है।