कांग्रेसकर्मियो के द्वारा विभिन्न माँगो को ले कर धरना के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष शितलाम्बर झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिल कर मांग पत्र सौपा

मधुबनी।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रो सितंलाम्बर झा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 15 सुत्री मोरेंडम जिला पदाधिकारी को दीया जिला अध्यक्ष शितलाम्बर झा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से पिछले लगभग डेढ़ वर्षो से संपूर्ण देश के साथ-साथ मधुबनी जिला भी काफी प्रभावित हुआ, लोगों को जीना मुहाल कर दिया देश प्रदेश की सरकार की उदासीनता अकर्मण्यता के कारण समय रहते हुए भी कोरोना के दूसरी लहर से लड़ने के लिए सरकारों ने कोई ठोस नीति नहीं बनाई, बल्कि बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सिद्ध करने का प्रयास ही नहीं किया। परिणाम लोगों के सामने है कि खासकर अप्रैल एवं मई माह में समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं कि, रहने के कारण जिला में सैकड़ों की संख्या में लोगों का जिंदगी बचाया नहीं जा सका, प्रीतो को दवा, ऑक्सीजन, आईसीयू बेड बल्कि सामान्य बेड भी उपलब्ध नहीं हो सका, पूरे जिला में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति खस्ताहाल है। जिला से लेकर पंचायत स्तर तक के अस्पतालों में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी का घोर अभाव है, अस्पतालों का हालात जीर्णशीर्ण हो गया है। इसका फायदा उठाते हुए जिला के निजी अस्पताल के प्रबंधकों का असंवेदनशीलता एवं अमानवीय चेहरा सामने आया, जो इस भयानक परिस्थितियों में भी पीरितो से बेड, ऑक्सीजन एवं आईसीयू बेड के नाम पर भारी लूट किया गया। इन सब को देखते हुए ऐसे अस्पताल प्रबंधक पर कार्रवाई करें और सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन और तय किया गया फ़ीस के आधार पर ही मरीजों का इलाज करें। कांग्रेसी कमेटी ने जिला पदाधिकारी के द्वारा सरकार से मांग किया है कि कोविड-19 संक्रमण से हुए मौत के प्रभावित परिवार वालों को अति शीघ्र ₹10 लाख मुआवजा दी जाए, मधुबनी जिले में कोविड-19 की सही संख्या में निर्धारण हेतु पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा सभी पंचायत में सर्वे करावे ,तीसरी लहर से बचाव के लिए जिला मुख्यालय में 500 अनुमंडल स्तरीय अस्पतालों में 100-100 आईसीयू बेड का निर्माण किया जाए ,जिला अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण हो ,जिला अस्पताल में बच्चों के लिए अलग से 500 आईसीयू बेड का निर्माण किया जाए, जिला के सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में 100-100 बेड का कोविड-19 केंद्र बनाई जाए ,जिला अस्पताल में सभी तरह का जांच की व्यवस्था की जाए।जिला के सभी पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र को शुरू किया जाए जिले में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की घोर कमी दूर की जाए सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल में पर्याप्त संख्या में वेंटीलेटर युक्त बेड की व्यवस्था की जाए सदर अस्पताल में सफाई एजेंसी और अस्पताल प्रशासन की मिलीभगत से हो रही लूट की जांच कर दोषी पर ठोस कार्रवाई की जाए कोविड काल में निजी अस्पताल प्रबंधकों के द्वारा सरकारी दर से अधिक मनमानी कर प्रीतो से लूटे गए रुपए की जांच कर कठोर कानूनी कार्रवाई एवं लाइसेंस निरस्त किया जाए सदर अस्पताल में मरीजों को समय पर दवा उपलब्ध कराई जाए और दवा को एक्सपायरी करा कर फेंकने की जांच की जाए सदर अस्पताल से जलजमाव की समस्या अविलंब दूर की जाए और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका में 30 बेड के अस्पताल का शीघ्र निर्माण कराई जाए.

 इस अवसर पर मनोज मिश्रा,संजय कुमार मिश्र,मीना देवी,जय कुमार झा,उपेंद्र यादव,रणधीर सेन,नवेंद्र झा,गंगाधर पासवान,अब्दुल दयाम हासिम,मो साबिर,आनंद कुमार झा,विश्वनाथ पासवान,विपिन कुमार झा,आनन्द कुमार झा,विजय चौधरी,समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button