बस और पिकअप की टक्कर में पिकअप चालक की मौत,एक घायल
बस और पिकअप की टक्कर में पिकअप चालक की मौत,एक घायल

जेटी न्यूज़
कोटवा:(पूर्वी चम्पारण) थाना क्षेत्र एनएच -27 के बंगरा डुमरा चौक के बीच रविवार की देर रात बस व पिकअप की जोरदार टक्कर हुई जिसमें पिकअप चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई वही एक अन्य घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि पिकअप एन एच 27 पर ही पलट गई जिसे स्टेरिंग में दबकर चालक की मौत हो गई। क्रेन के मदद से चालक के शव को पिकअप के बाहर निकाला गया। घटना के बाद एनएच-27 कुछ घंटों तक जाम हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आलोक बस कोटवा के तरफ से गोपालगंज की ओर जा रही थी ,तेल लेने के लिए एन एच के दूसरे लेन के तरफ मुड़ी।

इसी दौरान खाली टीना लदे पिकअप गोपालगंज के तरफ से आ रही थी जो आपस में टकरा गई। मृतक की पहचान परसा जिला वीरगंज नेपाल का निवासी दीनानाथ हजरा बताया जाता है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है।साथ ही दोनों गाड़ी को जप्त कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

