आईपीएस विकाश वैभव के युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर हुआ प्रेस वार्ता
आईपीएस विकाश वैभव के युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर हुआ प्रेस वार्ता

जेटी न्यूज
मोतीहारी पूर्वी चंपारण- स्थानीय शहर के एक निजी सभागार में Let’s Inspire Bihar के युवा संवाद कार्यक्रम जो कि 27/02/2022 समय पूर्वाह्न 10:30 को मोतिहारी के टाउन हॉल में होना तय हुआ है। उक्त कार्यक्रम से संबधित प्रेस वार्ता का अयोजन किया गया। उक्त प्रेस वार्ता को अधिवक्ता दक्ष एवं अधिवक्ता आलोक रंजन ने सम्बोधित किया तथा रविवार को होने वाले युवा संवाद के बारे में बताया। सम्बोधन में गृह विभाग बिहार सरकार के विशेष सचिव विकास वैभव का अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार (आइए मिलकर प्रेरित करें ) के बारे में विस्तार से बताया गया। उक्त प्रेस वार्ता में अधिवक्ता चैतन्य, अमन श्रीवास्तव, यश वर्मा,
पत्रकार रवि कुमार गुप्ता, पत्रकार अरुण तिवारी तथा मो.राशिद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

