रास्ता अतिक्रमण किये जाने से दर्जनभर परिवारों का आवागमन बाधित

रास्ता अतिक्रमण किये जाने से दर्जनभर परिवारों का आवागमन बाधित

 

बिस्फी / संतोष कुमार गिरी

थाना क्षेत्र के सादुल्हपुर पंचायत के वार्ड संख्या 8 में माखन साह के घर से महादेव मंदिर तक जाने वाली पुरानी रास्ते को दबंगों द्वारा बांस बल्ले से घेर अवरुद्ध कर दिया गया है ।जिससे वार्ड संख्या 8 के दर्जनों परिवार को घर से निकलना मुश्किल हो गया है ।मामले को लेकर ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी तथा अंचलाधिकारी बिस्फी एवं थानाध्यक्ष बिस्फी को आवेदन देकर अतिक्रमित रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए चालू करवाने की गुहार लगायी है।दिए गए आवेदन में कहा गया है कि यह रास्ता लगभग 70 साल पुरानी है और नक्शे में भी है ।तत्कालीन के द्वारा इस रास्ते पर वर्ष 2006-11 में मिट्टीकरण एवं खरंजकरण भी करवाया गया था ।जिसे गांव के ही रूप लाल साह ,मोती साह वगैरह के द्वारा दबंगता पूर्वक घेर कर बंद कर दिया गया ।जिससे लोगो को घर से निकलना मुश्किल हो गया है ।आवेदक जनवितरण प्रणाली के विक्रेता ललन ठाकुर ने बताया कि सड़क अतिक्रमित कर लिए जाने से खाद्यान नही पंहुच पा रहा है ।जिससे सैकड़ो गरीब लोग प्रभावित है ।

वंही बबलू ठाकुर ने बताया कि सड़क अवरूद्ध किये जाने से वाहन घर से बाहर नहीं निकल रहा है ।ग्रामीण रामगोपाल ठाकुर,बटोही दास,राम इकबाल ठाकुर,राजू पासवान,देवेन्द्र सहनी आदि ने बताया कि इस सड़क का उपयोग 70 सालों से हो रहा है ।इसके वावजूद असामाजिक तत्व के लोगो द्वारा अवरुद्ध कर दी गई है ।मामले को लेकर सीओ श्री कांत सिन्हा,बिस्फी एएसआई उदय सिंह विवादित जगहों पर पंहुच अवरुद्ध रास्ते को चालू करने को कहा।लेकिन अतिक्रमणकारी सड़क पर लगे अवरोध को हटाने के बदले सीओ एवं पुलिस बल के साथ ही उलझ गये।सीओ ने बताया कि सड़क पर लगे अवरोध को हटाने के लिए वरीय पदाधिकारी से संपर्क किया जा रहा है। इधर मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है।

Related Articles

Back to top button