जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के कई ठिकानों पर आयकर की छापेमारी
- जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के कई ठिकानों पर आयकर की छापेमारी
जे टी न्यूज़
कुलानन्द यादव

सहरसा: सहरसा के जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी आय से अधिक संपत्ति का मामला छापेमारी के दौरान अधीक्षक के सहरसा कार्यालय से भी नोटों की गड्डी बरामद मुजफ्फरपुर में भी छापेमारी जारी इस से अस्पष्ट हों रहे हैं की सरकार के निर्णय को ताग पर रख कानून की उरा रहें हैं धज्जियां कानून जब कानून को लागू करने वाले पदाधिकारी इस तरह की कामो में संलिप्त हैं तो अन्य लोगों का क्या होगा वहीं जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी ने इस घटना को साजिश करार देते हुए कहा कि हमें शाजिया के तहत फसाया जा रहा है जो सरासर गलत है जो भी रूपया पकड़ा गया है वह सरकारी है जिसका हम एक-एक करके हिसाब दे रहे हैं अब इससे पता चलता है कि आगे की जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आते हैं।
