आवश्यक वस्तुओं के आवागमन के लिए चलाई जा रही है पार्सल स्पेशल ट्रेन

*आवश्यक वस्तुओं के लिए आवागमन के लिए Chali jayegiरही है पार्सल स्पेशल ट्रेन*

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- पूर्व मध्य रेलवे दैनिक आवश्यक वस्तुओं (जैसे- खाने की वस्तुऐं, फल, सब्जियां, दवाइयां, स्वास्थ्य प्रोडक्ट, स्वास्थ्य उपकरण, मास्क, सैनिटाइजर, नमक, चीनी, तेल इत्यादि) का परिवहन रेल द्वारा किए जाने हेतु चलाई जा रही है। स्पेशल ट्रेन के फेरों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है।

अब ये ट्रेन दिनांक 25.04.2020 तक चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन के उपयोग से व्यापारीगण/ई-कॉमर्स कंपनी छोटी मात्रा में आवश्यक वस्तुओं का परिवहन रेल द्वारा कर सकते हैं।

समस्तीपुर मंडल में ये ट्रेन सहरसा से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के बीच चलाई जा रही है जो प्रतिदिन डीडीयू से 9:30 बजे चलकर बक्सर, आरा, दानापुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं खगड़िया रुकते हुए 16:00 बजे सहरसा पहुंचती है। पुनः यह ट्रेन सहरसा से 9:30 बजे प्रस्थान कर 18:00 बजे डीडीयू स्टेशन पहुंचती है।

इस विशेष पार्सल सेवा के द्वारा काफी आसानी से व्यापारी/ ई-कॉमर्स प्रतिनिधि अपना सामान उपरोक्त वर्णित स्टेशनों से मंगा अथवा भेज सकते हैं। बुकिंग निम्न आसान चरणों के द्वारा की जा सकती है-

1. अपना स्टेशन अथवा मंडल का चयन करें जहां से सामान भेजना है।
2. उस मंडल के वाणिज्य अधिकारी तथा अथवा जिस स्टेशन से सामान भेजना हो वहां के वाणिज्य अधीक्षक या मंडल वाणिज्य निरीक्षक से संपर्क करें।
3. अपने चयनित रेलवे स्टेशन पर जाएं तथा
* पार्सल बुकिंग कार्यालय में जाएं
* फॉरवर्डिंग नोट भरें
* किराया अदा करें
* भेजे जाने वाला पार्सल संबंधित कर्मचारियों को सौंपें।

इन आसान चरणों को पूरा कर कम पैसे में पार्सल एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक आसानी से भेजा जा सकता है। समस्तीपुर मंडल में पार्सल के आवागमन संबंधी जानकारी हेतु निम्न दूरभाष संख्या पर संपर्क किया जा सकता है-
1. सरस्वती चंद्र (सीनियर डीसीएम) समस्तीपुर, 977148950,
2. वाणिज्य नियंत्रक, समस्तीपुर 9771428963,
3. राजेश रंजन श्रीवास्तव (मुख्य वाणिज्य निरीक्षक) 9771462771,
4. दिलीप कुमार (मुख्य वाणिज्य निरीक्षक) समस्तीपुर 9771462773

कोविड-19 से भारत की लड़ाई में भारतीय रेल के साथ जुड़ने हेतु औद्योगिक संस्थानें, कंपनियां, इच्छुक समूह, ग्राहक, स्वयंसेवी संस्थाओं से पूर्व मध्य रेल ने अनुरोध किया है कि इस सेवा का लाभ उठाएं।

इन सभी चीजों की पुष्टि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, समस्तीपुर सरस्वती चंद्र ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा जानकारी दी है।

Related Articles

Back to top button