कुव्यवस्था के खिलाफ पटना जंक्शन पर प्रवासियों ने काटा बवाल

हंगामे के बाद प्रशासन की खुली कुम्भकर्णी नींद

 

जेटीन्यूज़

आशीष कुमार

*पटना*:

लॉक डाउन के कारण काम धंधा बंद होने से प्रवासियों का लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। देश के अन्य राज्यों से जब प्रवासी पटना पहुंचे तो यहां की कुव्यवस्था को देखकर उनका गुस्सा फूट पड़ा उसके बाद मजदूरों ने जमकर बवाल काटा।

प्रवासियों को लेकर दिल्ली से चली स्पेशल ट्रेन ने मजदूरों को हाजीपुर में उतार दिया। जहां प्रशासन के द्वारा बस से उन्हें दानापुर छोड़ने के बजाय पटना जंक्शन लाकर छोड़ दिया गया।पटना जंक्शन पर अपने क्षेत्र जाने के लिए कोई बसों की व्यवस्था नहीं देख मजदूरों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

थोड़ी देर के बाद प्रशासन की नींद खुली। प्रशासन ने इसके बाद सभी मजदूरों के लिए बस की व्यवस्था की और उन्हें दानापुर पहुंचाया।

गौरतलब है बिहार के सभी जिलों के लिए दानापुर से बसों की व्यवस्था की गई है। जहां भी प्रवासी मजदूर अपने घर जाना चाहते हैं उसके लिए अलग-अलग जिलों की बसों की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button