राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह का आयोजन 

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह का आयोजन

 

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय, समस्तीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह –2024 का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रधानाचार्य,शिक्षक गण, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी, एनएसएस स्वयंसेवक तथा छात्र-छात्राओं ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर “कर्पूरी ठाकुर और सामाजिक न्याय” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद तथा मंच का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव रौशन ने किया।एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव रौशन ने मंच संचालन करते हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी वर्ष है

और कर्पूरी ठाकुर ही वैसे व्यक्ति थे जिन्हें भारत देश में सामाजिक न्याय का प्रथम अगुआ माना जाता है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने समाज के वैसे वर्ग जो सबसे पिछड़े हैं,

दलित हैं उनके उत्थान के लिए ऐसा काम किया जिससे आज भी शासन व्यवस्था उन्हीं के मार्गदर्शन पर चल रही है। संगोष्ठी में महाविद्यालय के उज्जवल वत्स, कन्हैया कुमार गुप्ता, हरिवंश, सच्चिदानंद ठाकुर,

रुखसार, बबलू, जीनत, काजल,पिंकी, पूजा, रियाज, प्रिंस,सिमरन आदि सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button