*सूरत में कोचिंग संस्थान में हुयी दुःखद आगजनी की घटना को लेकर दीप जला कर दीया श्रद्धांजलि।रमेश शंकर झा/राजेश कुमार वर्मा,समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सब की खबर, हम से जुड़ने के लिए 8709017809, W:- 9431406262 पर संपर्क करें।*

🔊 Listen This News   रमेश शंकर झा/राजेश कुमार वर्मा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- गुजरात के सूरत में कोचिंग संस्थान में हुयी दुःखद आगजनी की घटना में लगभग 20 बच्चो की दर्दनाक मौत को लेकर आज गंगापुर स्थित निजी संस्था के प्रांगण में हिसपा पार्टी के संगठन सचिव सह उत्तर भारत प्रभारी डॉ संजय कुमार संजू […]

Loading

 

रमेश शंकर झा/राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- गुजरात के सूरत में कोचिंग संस्थान में हुयी दुःखद आगजनी की घटना में लगभग 20 बच्चो की दर्दनाक मौत को लेकर आज गंगापुर स्थित निजी संस्था के प्रांगण में हिसपा पार्टी के संगठन सचिव सह उत्तर भारत प्रभारी डॉ संजय कुमार संजू की अध्यक्षता में मिट्टी का दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। वहीँ श्रधांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ संजू ने उन सभी शोक संतृप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य और साहस के लिए ईस्वर से प्रार्थना किया साथ ही गुजरात सरकार को चिट्ठी लिखकर शोकसंतृप्त परिवार को उचित सहयोग की मांग की है। इसके साथ ही गुजरात के पार्टी कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर हर संभव सहयोग शोकाकुल परिवार की सहायता के लिए खरे रहने का आह्वान किया। इस मौके पर उपस्थित ओमप्रकाश यादव, राजा बाबू सिंह, मुकेश कुमार सहनी, दीपू कुमार गिरी आदि ने दो मिनट का मौन रखकर और मोमबत्ती जल कर अपनी शोक सम्बेदना ब्यक्त करते हुए श्रधांजलि दीया।

Loading