भारत बन्द के दौरान आवागमन पुरी तरह हुई बाधित 

 

*जे०टी०न्यूज:-*

केसरिया/पू०च०

किसान संगठनों के आह्वान पर केन्द्र सरकार द्बारा लाए गये कृषि कानून के खिलाफ बुलाई गई भारत बंद के समर्थन में मंगलवार को  राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल के नेताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया, अहले शुबह से पीताम्बर चौक पर पहुंच कर चक्का जाम कर दिया, बीच सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे, इस दौरान नेताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जम कर नारे लगाए, इस दौरान गाड़ीयो की लम्बी कतार लग गयी, धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेत्री वह पुर्व प्रमुख सुमित्रा कुमारी यादव ने कही की केन्द्र सरकार के गलत नीति के कारण किसान सड़क पर हैं वही सीपीआई नेता सीताराम यादव ने कहा कि किसान बिरोधी केन्द्र सरकार हैं कार्यक्रम को राजद नेता बदरुल हक, सीपीआई नेता राजेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया हरिशंकर पासवान, पूर्व नप उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह , गया प्रसाद समेत कई लोगों ने संम्बोधित किया, मौके पर सीपीएम नेता बुनीलाल दास, अरविंद यादव, छात्र नेता महराज यादव, मो असफाक, अवधेश यादव, चन्द्रिका साहनी, अरविंद पाल,जाप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष अजाद हासमी, राजेंद्र प्रसाद यादव,शत्रुघ्न यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव रितु राज शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे,वही पदाधिकारी अवलेन्दु कुमार झा,  धीरेन्द्र कुमार पुलिस बलों के साथ लगातार गस्त लगा रहे थे

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button