सावालाख पार्थिव पूजन के साथ संपन्न हुआ भैरब पूजा – 551 कुमारि, बटुक व ब्राम्हण को कराया गया भोजन – प्रत्येक वर्ष सावन महीना में होता है बटुक भैरब की पूजा

सावालाख पार्थिव पूजन के साथ संपन्न हुआ भैरब पूजा
– 551 कुमारि, बटुक व ब्राम्हण को कराया गया भोजन
– प्रत्येक वर्ष सावन महीना में होता है बटुक भैरब की पूजा


खजौली,
प्रखंड के ठाहर गांव स्थित बटुक भैरब स्थान परिसर में तीन दिवसयी पार्थिव पूजन कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों की सहयोग से सावालाख पार्थिव पूजन किया गया। रविवार को बटुक भैरव की पूजा समापन के अवसर पर 551 कुमारि,बटुक एवं ब्राम्हण को भोजन कराया गया। स्थानीय लोगों को कहना है कि इस स्थान पर जो भी लोग सच्चे दिल से अपना मन्नत मांगते है बटुक भैरव उन्हें पूरा करते है। वैसे मनोकामना पूर्ण होने पर यहा रोट-लड्डू, चनवा एवं लोहे की बनी सोंटा चढाने की पुरानी परंपरा है। इस मौके पर गांव के सभी बूढ़े बच्चें एवं युवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button