*29 जून को छात्र संगठन करेंगे विधानसभा का घेराव*

*29 जून को छात्र संगठन करेंगे विधानसभा का घेराव*

*अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित करे सरकार*
अरुण आनंद/ जेटी न्यूज़

पटना (बिहार )::अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल आरवाईए के राष्ट्रीय महासचिव अगियांव से विधायक मनोज मंजिल, आइसा के राज्य अध्यक्ष विकाश यादव, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष बिलाल खान, एनएसयूआई नेता रमीज राजा डीवाईएफवाई के राजनिष एवं एआईएसएफ से पुष्पेंद्र ने संयुक्त रूप से जारी बयान में अग्निपथ भर्ती योजना को वापस लेने, अग्निपथ आंदोलन के दौरान गिरफ्तार नौजवानों की रिहाई को ले के सवालों पर *29 जून को बिहार विधानसभा के घेराव की घोषणा की*।


युवाओं ने कहा कि सरकार अग्निपथ भर्ती योजना को अविलंब वापस ले। अग्निपथ भर्ती योजना सेना में ठेकेकारण को लागू करने की योजना है। 29 जून को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। नितीश कुमार एक तरफ अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ होने की बात कह रहे हैं वही दूसरी तरफ नौजवानों का दमन किया जा रहा है उनकी गिरफ्तारी की जा रही है।

निम्न मध्यम वर्ग के लिए आर्मी बहली देश सेवा और रोजगार बड़ा जरिया था,जिसे सरकार अब खत्म कर देना चाह रही है. सरकार और उनके लोग ये भी कह रहे हैं कि इन चार साल के बाद जब लोग लौट कर आएंगे तो उसे विभिन्न कॉर्पोरेट्स अपने दफ्तर में सेक्युरिटी गॉर्ड की नौकरी देंगे. वैसे लोग जो सेक्युरिटी गॉर्ड की नौकरी देने की बात कह रहे हैं,वे सिक्योरिटी गार्ड को न्यूनतम वेतन का भुकतान नहीं करते हैं.

Related Articles

Back to top button