बिहार विधान परिषद् के सभापति की उपस्थिति में निर्वाचित सदस्यों को दिलायी गई शपथ
बिहार विधान परिषद् के सभापति की उपस्थिति में निर्वाचित सदस्यों को दिलायी गई शपथ
जे टी न्यूज़

पटना: आज बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति, श्री अवधेश नारायण सिंह द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से 7 (सात) नव निर्वाचित सदस्यों श्री अनिल कुमार, श्री अफाक अहमद खां, श्री अशोक कुमार पान्डेय, श्रीमती मुन्नी देवी, श्री रवीन्द्र प्रसाद सिंह, श्री मो. सोहैब एवं श्री हरी सहनी को शपथ दिलायी गई। शपथ लेने वाले सदस्यों को बिहार विधान परिषद् की कार्य संचालन नियमावली, डायरी, आवास आवंटन पत्र एवं बिहार विधान परिषद् की समिति में मनोनयन से संबंधित पत्र भी भेट की गईl

शपथ ग्रहण समारोह में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, मा. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, उप नेता सत्तारूढ़ दल नवल किशोर यादव सहित कई सदस्य, भूतपूर्व सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के आरम्भ में बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सचिव श्री विनोद कुमार ने निर्वाचन संबंधी गजट अधिसूचना पढ़ी।


