विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन

 

जेटी न्यूज़:-

नावकोठी (बेगूसराय):- प्रखण्ड क्षेत्र विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन नावकोठी में किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता हिंदू हृदय सम्राट विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नावकोठी प्रखंड सह संयोजक कन्हैया कुमार ने किया। वहीं मुख्य अतिथि बजरंगदल विभाग (बेगूसराय, समस्तीपुर और खगड़िया ) संयोजक पंकज सिंह ने सभी बजरंगियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी हमारे राष्ट्र एवं धर्म विरोधी कार्य करे उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। समय की मांग है कि युवा बजरंगी सचेत रहें एवं राष्ट्र के गौरव को बरकार रखें। उन्होंने ऐसी ताकतों के खिलाफ हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया।

नावकोठी के मिडिल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला मंत्री विकास भारती ने कहा कि हिन्दू कभी किसी पर हमला नहीं करता है पर जब हिन्दू पर आंच आती है तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अब वह समय नहीं है कि कोई एक गाल में थप्पड़ मारने पर दूसरा गाल दिखा दिया जाए। अब कोई हाथ उठाए तो उसका हाथ तोड़ने की जरूरत है। आज हमारी इस विचारधारा की जीत हो रही है।वही मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नावकोठी प्रखंड सह संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा इतिहास में अकबर को महान होने का पाठ पढ़ाया जा रहा है पर वास्तव में ऐसा नहीं था। इससे अच्छे तो शिवाजी, महाराणा प्रताप, स्वामी विवेकानंद हैं जिन्होंने देश व समाज के लिए अपना त्याग व बलिदान दिया। हम अपने देश की मिट्टी को मां कहते हैं पर भारत वासी भारत माता कहकर संबोधित करते हैं, यह हमारे दिलों एवं संवेदनाओं से जुड़ी है। धर्म व राष्ट्र की रक्षा के लिए सभी का योगदान जरूरी है। अगर कोई भी देश विरोधी और हिंदु विरोधी ताकत अपना फन उठाएगा तो विहिप बजरंग दल कानूनी प्रक्रिया के तहत उस फन को कुचलने के लिए सदैव खड़ा रहेगा। इस मौके पर उपस्थित सिसौनी पंचायत मंत्री शुभम, बागड़ पंचायत संयोजक विकास जी, गौ रक्षा प्रमुख मनोज जी, कुंदन जी, गगन जी, राम किशोर जी, चंदन ,सोनू ,लक्ष्मीकांत , संतोष जी, अरविंद ,राहुल, जितेंद्र, प्रशांत, रवीश, मेनाल लोगों ने धर्म रक्षा निधि समर्पित किया। उसके बाद जय श्री राम, वंदे मातरम, भारत माता की जय का उद्घोष किया गया।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button