यूजीसी से प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के लिए सत्रह महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित

यूजीसी से प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के लिए सत्रह महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित


जे टी न्यूज़

पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव की अध्यक्षता में सत्रह महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों की आपातकालीन बैठक शुक्रवार को सीनेट हॉल में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने की। ज्ञातव्य हो कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, दिल्ली और शिक्षा सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, बिहार सरकार का पत्र 21 जुलाई को देर शाम में प्राप्त हुआ। पत्र में निदेशित किया गया था कि 22 जुलाई,2022 को उन तमाम प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाकर यूजीसी से ग्यारहवीं और बारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र हर हाल में 26 जुलाई,2022 को यूजीसी, पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय, कोलकाता में समर्पित कराकर, उसकी प्राप्ति रसीद विश्वविद्यालय को 27 जुलाई को समर्पित करें ताकि विश्वविद्यालय द्वारा 28 जुलाई,2022 को उच्च शिक्षा विभाग, बिहार सरकार को प्रतिवेदन समर्पित किया जाए। पूर्णिया विश्वविद्यालय के क्षेत्राधीन सत्रहों महाविद्यालय के प्रधानाचार्य बैठक में उपस्थित थे।

 

सभी प्रधानाचार्यों ने ससमय यूजीसी, कोलकाता को उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कर विश्वविद्यालय में जमा करने का आश्वासन दिया। कुलपति ने सख्त हिदायत दिया कि यूजीसी और उच्च शिक्षा विभाग के निदेशानुसार कार्य कर सामंजन्य अवश्य कराएं। बैठक में अररिया कॉलेज, अररिया, बीएनसी कॉलेज, धमदाहा, बीएमटी कॉलेज, पूर्णिया, डीएस कॉलेज, कटिहार, फारबिसगंज कॉलेज, फॉरबिसगंज, जीएल एम कॉलेज, बनमनखी, केबी झा कॉलेज, कटिहार, एमजेएम कॉलेज, कटिहार, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज, एम एच ए एन डी कॉलेज, कसबा, नेहरू कॉलेज, बहादुरगंज, पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया, पुर्णिया महिला महाविद्यालय, आर के साह ओमेन्स कॉलेज, किशनगंज, आर एल कॉलेज माधवनगर, पूर्णिया एवं आर डी एस कॉलेज, सलमाड़ी, कटिहार उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button