एसएसबी इंस्पेक्टर राजनंदन कुमार ने जितना थाना के बरेला गांव में ग्रामीणों के साथ की बैठक
एसएसबी इंस्पेक्टर राजनंदन कुमार ने जितना थाना के बरेला गांव में ग्रामीणों के साथ की बैठ
जेटी न्यूज
डी एन कुशवाहा
मोतिहारी पूर्वी चंपारण- एसएसवी इंस्पेक्टर राज नंदन कुमार ने शनिवार को बनकटवा प्रखंड अंतर्गत बरेला गांव के ग्रामीणों के साथ स्वच्छता, शिक्षा स्वास्थ्य तथा नशा मुक्ति आदि को लेकर जागरूकता बैठक की। इस अवसर पर इंस्पेक्टर राज नंदन कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां शिक्षा है वही प्रकाश है जहां शिक्षा नहीं है वहां अंधेरा ही अंधेरा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव का वह आभूषण है, जिसे न चोर चुरा सकता है न भाई बांट सकता है। जिस तरह से बगुलों के बीच में हंस सुशोभित नहीं होता है। ठीक उसी तरह से पढ़े लिखों के बीच में अनपढ़ गवार बच्चे सुशोभित नहीं होते हैं। इसलिए आप सभी अपने बच्चे बच्चियों को प्रतिदिन विद्यालय अवश्य भेजें। उन्होंने ग्रामीणों से नशा छोड़ने, गांव-घर में साफ- सफाई रखने तथा पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्षारोपण आदि के लिए जागरूक किया। मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी एसएसबी इंस्पेक्टर राज नंदन कुमार ने दी।

