पटना में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर पटना में जाप का ‘‘मिलन समारोह’ आयोजित

पटना में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर पटना में जाप का ‘‘मिलन समारोह’ आयोजित


जे टी न्यूज़

पटना : मकर सक्रांति के अवसर पर जन अधिकार पार्टी के द्वारा पटना जिलाध्यक्ष सचिदानन्द यादव के नेतृत्व में कछुवारा में एक मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस मिलन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, पटना जिला अध्यक्ष सचिदानन्द यादव समेत जाप के कई बड़े नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने दही चूड़ा तिलकुट और खिचड़ी खाकर एक दूसरे को मकर सक्रांति की बधाइयां दी।

जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि मकर सक्रांति आपस में प्रेम और भाईचारगी सिखाती है। इसे बचाए रखना हमारा कर्तव्य है। अब हमें एकजुट होकर राज्य और क्षेत्र के विकास के लिए काम करना शुरू करना होगा उन्होंने कहा कि आज का दिन शुभ मुहूर्त का दिन है. अच्छे कार्यों के शुभारंभ का दिन है. मकर संक्रांति के उत्सव के साथ ही जन अधिकार पार्टी राज्य की जनता के लिए समर्पण व सेवादारी भाव से कार्य करेगी. पटना जिला अध्यक्ष सचिदानन्द यादव ने कहा कि जाप की पटना जिला इकाई प्रत्येक साल सक्रांति मिलन समारोह का आयोजन करती है. जिसमे अमीर गरीब सभी लोग एक दूसरे को गले लगाते है. मकर सक्रांति मिलन समारोह के मौके पर राजू दानवीर, नित्यानंद यादव, भानू, नवलकिशोर, जितेंद्र, राजीव कुसुम, गौतम आनन्द, विनय कुमार, शशांक मोनू, दीपक, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button