राजधानी में अपनी कला का जौहर बिखेरेंगे सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र

    • राजधानी में अपनी कला का जौहर बिखेरेंगे सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र
      • जेटी न्यूज

       

    • मोतीहारी पूर्वी चंपारण- बिहार की राजधानी पटना में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा- 2021 के अवसर पर बिहटा में स्थित परेव व भोजपुर (आरा) जिला के कोईलवर को जोड़ने वाली सोन नदी तट पर पहली बार एक ट्रक बालू के रेत पर भगवान भास्कर की भव्य आकृति का निर्माण किया जा रहा है।

पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बिजबनी गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने रवानगी से पूर्व मीडिया को बताया कि परेव छठ पूजा समिति, बिहटा (पटना), द्वारा एक ट्रक बालू व रंग विरंग के अबीर की व्यवस्था करा दी गयी है। ,

 

Related Articles

Back to top button