बिहार में शराब पर पाबंदी लगाने वाला क़ानून लागू करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशंसनीय एवं ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है : प्रो. दिनेश चंद्र

जेटी न्यूज/डी एन कुशवाहा

मोतिहारी, पूर्वी चंपारण- सामाजिक सुधार के क्षेत्र में जिस प्रकार राजाराम मोहन राय एवं ईश्वर चंद विद्यासागर ने ऐतिहासिक कारनामा अंजाम दिया था। उसी प्रकार बिहार में शराब पर पाबंदी लगाने वाला क़ानून लागू करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशंसनीय एवं ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया हैl उक्त बातें जिला जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता प्रोफेसर दिनेश चंद्र प्रसाद ने मीडिया को संबोधित करते हुए मोतिहारी में कही । उन्होंने कहा कि शराब के कारण विशेष रूप से बिहार की महिलाओं को अनेकों प्रकार के कष्ट झेलने पड़ते हैं। आज वर्षो बाद नीतीश कुमार ने उनकी मुरादें पूरी कर दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब से सत्ता में आए है हर क्षेत्र के भ्रष्टाचार एवं कुरीतियों के निवारण हेतु प्रयासरत रहे हैं और आज भी सच्चे मन से बिहार के सामाजिक एवं आर्थिक हेतु कदम उठा रहे हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी ने दांडी मार्च करके नमक जैसे साधारण चीज को लेकर देश में नमक सत्याग्रह का राष्ट्रीय आंदोलन छेड़ दिया था और रातो रात राष्ट्र के महानायक बन गए। उसी प्रकार आपने (सीएम) शराबबंदी क़ानून लागू करके यह आंदोलन भी आपको भारत के महानायक की भूमिका में खड़ा करेगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन हर बेटी, हर बहन, हर मां का आंदोलन हैं।

Related Articles

Back to top button