जेटी न्यूज़ 

समस्तीपुर : बटेश्वर नाथ पांडे जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार,समस्तीपुर आकांक्षा कश्यप के मार्गदर्शन में आशा सेवा संस्थान के सहयोग से चलाए जा रहे संविधान दिवस कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक स्नेहलता ने की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की हमें मौलिक अधिकार से पहले मौलिक कर्तव्यों का ज्ञान लेना चाहिए।बिना मौलिक कर्तव्यों के हम मौलिक अधिकार को नहीं समझ सकते।कार्यक्रम का संचालन करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने संविधान की जानकारी देते हुए एच आई वी एड्स के कारण,लक्षण एवं उसके उपचार के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एन जी ओ संघ बिहार के सचिव संजय कुमार बबलू ने पागल हाथी और महावत की कहानी के माध्यम से बंदियों को चरित्र निर्माण के लिए प्रेरित किया।जिला स्वयं सेवी संस्था के सचिव संजय कुमार बबलू ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलवाई मौके पर मोदी सेवा संस्थान के सचिव यशवंत चौधरी,चंद्रदीप राय अध्यक्ष मोदी सेवा संस्थान,उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा ने भी संबंधित विषय पर चर्चा की।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन अप कारा उपाधीक्षक संजय कुमार ने किया।

Related Articles

Back to top button