रामगढ़वा चिमनी बम्मा ब्लास्ट कांड में मृतकों को मिलेगा प्रधानमंत्री कोष से 2- 2 लाख, मुख्यमंत्री आपदा कोष से 4- 4 लाख मुआवजा: बीडीओ

रामगढ़वा चिमनी बम्मा ब्लास्ट कांड में मृतकों को मिलेगा प्रधानमंत्री कोष से 2- 2 लाख, मुख्यमंत्री आपदा कोष से 4- 4 लाख मुआवजा: बीडीओ
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के नरिरगिर चौक के पास शुक्रवार को चिमनी के बम्मा ब्लास्ट कांड में 7 लोगों के मरने एवं 10 लोगों के जख्मी होने की अधिकारिक पुष्टि रामगढ़वा प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को प्रधानमंत्री कोष से दो- दो लाख रूपए एवं घायलों को 50-50 हजार रूपए मिलेगा। मुख्यमंत्री आपदा कोष से 4- 4 लाख रूपए एवं श्रम विभाग कामगार शताब्दी योजना से एक -एक लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही परिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपए मृतकों के परिवार को दिया जाएगा। उक्त घटना के संबंध में बीडीओ मो. सज्जाद ने बताया कि शनिवार को डॉग स्क्वायड टीम आई थी। जिन्होंने सात मृतकों के अलावा अन्य लोगों के मरने की पुष्टि नहीं की है। वही फॉरेंसिक टीम आई थी जो सैंपल लेकर गई है। बीडीओ ने कहा कि भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता नितेश बरनवाल ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और उन्होंने कहा कि चिमनी का बम्मा काफी जर्जर स्थिति में है, इसलिए उसको तोड़ दिया जाए। मोहम्मद सज्जाद ने कहा की कल चिमनी के बम्मा को तोड़वा दिया जाएगा।


इस बाबत एसआरपी हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार कल की घटना में जख्मी एवं भिंडीलेटर पर इलाजरत चिमनी के दूसरे मालिक मोहम्मद नूरूल हक सहित दो अन्य लोगों के स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु पटना एम्स में रेफर किया गया है। वही अन्य घायलों का उपचार एसआरपी हॉस्पिटल रक्सौल एवं सदर हॉस्पिटल मोतिहारी में चल रहा है। उक्त घटना की सघन जांच एसडीआरएफ की टीम ने की।शनिवार को घटनास्थल पर उप श्रम आयुक्त नीरज नयन, श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश, रामगढ़वा अंचलाधिकारी मणि भूषण कुमार, थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, रामगढ़वा प्रखंड प्रमुख पति एवं पूर्व मुखिया श्रीकांत दुबे तथा उप प्रमुख अरविंद पाण्डेय सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों ने आकर जांच किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर श्रम विभाग के प्रधान लिपिक लालबाबू राय शेखर कुमार, फायर ब्रिगेड के रक्सौल प्रभारी रविशंकर प्रसाद, अग्निक उदय कुमार, अग्निक चालक मृत्युंजय कुमार, रोहित कुमार सिंह, अनूप कुमार, गृह रक्षक वीरेंद्र यादव तथा राम बहादुर प्रसाद के अलावा प्रखंड भर के जनप्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button