कॉपरेटिव बैंक ब्याज में 90 प्रतिशत की छूट
कॉपरेटिव बैंक ब्याज में 90 प्रतिशत की छूट
जे टी न्यूज

ताजपुर,समस्तीपुर: जिला सहकारिता अधिकोष समस्तीपुर के शाखा ताजपुर के परिसर में शाखा प्रबंधक श्याम शंकर चौधरी की अध्यक्षता में कॉपरेटिव बैंक समस्तीपुर के अधिकारी व मोरवा,ताजपुर व पूसा पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई।जिसमें ताजपुर शाखा प्रबंधक श्याम शंकर चौधरी ने कोऑपरेटिव बैंक समस्तीपुर द्वारा एकमुश्त समझौता योजना 2022-2023 को विस्तार से रखा गया।एकमुश्त समझौता योजना के तहत कोऑपरेटिव बैंक के वैसे श्रृणि जो बैंक का ब्याज अधिक होने के कारण श्रृण चुकाने में असमर्थ हैं। उन्हें इस योजना के अंतर्गत ब्याज में 90 प्रतिशत की छूट व वैसे श्रृणि जो मृत हो गए हैं उनके परिजन ब्याज में शत प्रतिशत छूट लेकर मूलधन जमा कर श्रृणमुक्त हो सकते हैं।मौके फर तेजनारायण झा,कैलाश सिंह, रामप्रवेश सिंह, राम पांडव राय,उदय नारायण मंडल, अमरशंकर राय,विजय राय,दयानंद राय,श्याम कुमार चौधर समेत अन्य पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे।

