गोंछी कर्बला के समिप से पुलिस ने एक बाइक के साथ 20 लीटर देशी शराब बरामद किया
गोंछी कर्बला के समिप से पुलिस ने एक बाइक के साथ 20 लीटर देशी शराब बरामद किया
जे टी न्यूज़
केसरिया/पू०च० : थाना क्षेत्र के गोंछी कर्बला के समीप से पुलिस ने बुधावार की सुबह 20 लीटर देशी शराब के साथ एक बाइक बरामद किया गया। वही शराब तस्कर बाइक छोड़कर कुहासा का फायदा उठाते हुए फरार हो गया* प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि सूचना मिली कि एक शराब तस्कर शराब की खेप लेकर बाइक से जा रहा है। जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी। जहाँ गोंछी कर्बला के समीप से शराब तस्कर कुहासा का फैदा उठाते हुए बाइक छोड़कर फरार हो गया। वही पुलिस 20 लीटर देशी शराब एवं बाइक बरामद कर थाना लायी



