नव वर्ष के उपलक्ष में सदर मधुबनी के अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने गरीब बा़टे राशन कार्ड
|
नव वर्ष के उपलक्ष में सदर मधुबनी के अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने गरीब बा़टे राशन कार्ड
प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज
मधुबनी।सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार के द्वारा चकदह सप्ताह रामपट्टी समेत सदर अनुमंडल के कई हिस्सों में गरीब लाभूक परिवारों को नववर्ष में नए राशन कार्ड का वितरण किया गया मौके पर रहिका प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार कार्यपालक सहायक विजय कुमार व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे अनुमंडल पदाधिकारी के हाथों रहिका प्रखंड अंतर्गत चकदह मध्य विद्यालय के प्रांगण में एवं सप्ता मध्य विद्यालय के प्रांगण में राशन कार्ड वितरित किए गए इसके अतिरिक्त राजनगर प्रखंड के रामपट्टी उच्च विद्यालय व उसके आसपास कई गरीब लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरण किया गया कार्ड पाते हुए गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा माह जनवरी से राशन वितरण से संबंधित नए प्रावधानों को लोगों के बीच अवगत कराया गया उनके द्वारा बताया गया कि माह जनवरी से दिसंबर माह के वितरण चक्र में
पीएमजीकेएवाई योजना का खाद्यान्न बंद कर दिया गया है इसके बदले खाद सुरक्षा अंतर्गत मिलने वाला खाद्यान्न मुफ्त मिलेगा इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रहिका को व्यापक प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।