अनुदानित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को मिले संस्कृत विद्यालय की तरह अनुदान -नथुनी राय

अनुदानित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को मिले संस्कृत विद्यालय की तरह अनुदान -नथुनी राय

प्रो अरुण कुमार/मधुबनी

अनुदानित माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नथुनी प्रसाद राय ने कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले हैं।इस बार अन्य समस्याओं के साथ शिक्षकों की समस्याओं का समाधान जरुर होगा।खासकर अनुदानित माध्यमिक शिक्षकों की समस्या का निदान मुख्यमंत्री जरुर करेंगे। श्री राय आज प्रेस को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कृपा से राज्य की सैकड़ों माध्यमिक विद्यालय अनुदानित विद्यालय की श्रेणी में आ गया है। जैसे संस्कृत और मदरसा भी अनुदानित विद्यालय है।इन विद्यालयों के शिक्षकों को समय से नियोजित शिक्षकों के समतुल्य अनुदान मिल रहा है। किंतु माध्यमिक अनुदानित विद्यालयों के शिक्षकों को समय से अनुदान नहीं मिलता है।जब मिलता है तो राशि बहुत कम मिलती है ‌।

क्योंकि इन विद्यालयों में छात्रों की उत्तीर्णता के आधार पर अनुदान की राशि दी जाती है।इस अल्प राशि से अनुदानित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए परिवार चलाना और बच्चों को पढ़ाना लिखाना मुश्किल हो रहा है।इनके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
शिक्षक नेता श्री राय ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि माध्यमिक अनुदानित विद्यालयों के शिक्षकों को भी मदरसा एवं संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों की तरह अनुदान दिया जाय तथा बकाया अनुदान राशि का भुगतान किया जाय।

Related Articles

Back to top button