नेशनल जनरलिस्ट जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र पांडेय ने पदाधिकारी के निलंबन की मांग की9431406262

क्या सुशाषण की सरकार में इन्हें गुंडागर्दी कर धमकाने का मिला है अधिकार?

प्रखंड विकास पदाधिकारी के बिगड़े बोल

पत्रकारों को हाथ पैर तोड़ने की दी धमकी

केसठ के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने दिखायी गुंडागर्दी

सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वीडियो वायरल

 

क्या सुशाषण बाबू करेंगे इस अधिकारी को दंडित ?

जेटीन्यूज़
*बक्सर* :

एक तरफ महामारी से जहां पूरा जिला जूझता नजर आ रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रखंड विकास पदाधिकारियों की मानसिकता भी बदली नजर आ रही है बताते चलें कि करोना विश्व महामारी के कारण प्रवासी मजदूर प्रतिदिन हजारों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं जिन की व्यवस्था को ले जिला प्रशासन खुद ही बेचैन है l

आ दिन किसी न किसी क्वॉरेंटाइन सेंटर से किसी ना किसी प्रकार की शिकायतें लगातार आ रही है जिसको देखते हुए जिले के मुखिया अमन समीर भी अपने मातहतों के साथ बैठक पर बैठक करते हुए सरकार के दावे को शत-प्रतिशत प्रवासियों के बीच उतारने की कोशिश में लगे हैं परंतु उनके मातहत कर्मचारी एवं पंचायत के मुखिया सिर्फ और सिर्फ लूटने की फिराक में लगे हुए हैं ।

यूं तो जिले में बनाए गए प्रत्येक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर व्यवस्थाओं का अभाव स्पष्ट देखने को मिलेगा परंतु कुछ सेंटरों के तो हालात बद से भी बतर नजर आ रही है । वहीं कुछ सेंटर भली भात उचित नजर भी दिख रहे हैं पिछले दिनों इटाढ़ी प्रखंड के हकीमपुर पंचायत अंतर्गत बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने हेतु प्रवासियों के सामने आ रही समस्याओं के मद्देनजर प्रवासियों ने समस्याओं की जानकारी जिला अधिकारी को दी ।

उसके बाद पंचायत के मुखिया द्वारा प्रवासियों पर अभद्र टिप्पणी की गई तथा मारने की धमकी दी गई इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ऐसे में प्रश्न उठता है कि क्या प्रवासी अपने समस्याओं की जानकारी जिला अधिकारी को ना दें , अगर कोई प्रवासी मजदूर जिला प्रशासन क्वॉरेंटाइन सेंटर की शिकायत करता है तो प्रश्न उठता है क्या संबंधित मुखिया जान से मारने की धमकी देंगे ?

वहीं दूसरी तरफ हद तो तब हो गई जब डुमराव अनुमंडल के केसठ प्रखंड अंतर्गत बनाए गए केसठ हाई स्कूल पर रह रहे प्रवासियों के बीच समस्याओं के कारण पहुंचे वीडियो ने मीडिया के लोगों का हाथ पैर तोड़ने की बात तक कर डाली । प्रखंड विकास पदाधिकारी यू तो पहुंचे क्वॉरेंटाइन का मुआयना करने पर वहां रह रहे मजदूर खाने के साथ अन्य प्रकार की शिकायतों से अधिकारी को रूबरू कराने लगे और उन लोगों ने मीडिया बुलाने की बात की फिर क्या था मीडिया का नाम सुनते ही वीडियो साहब गर्म हो गए ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार सिपाही का नाम सुन चोर गरम हो जाता है l

वीडियो साहब की मंशा गर्म होने के बाद स्पष्ट हो गई थी हम सरकारी खजाना लूटेंगे लेकिन इसमें कोई दखल देगा तो उसका हाथ पैर तोड़ देंगे देश के चौथे स्तंभ पर सुशासन की सरकार ने इस तरह के तानाशाही करने वाले पदाधिकारी पर जिले के मुखिया अमन समीर क्या कार्यवाही करते हैं l

इसका फैसला तो आने वाले दिनों में ही होगा हालांकि विस्तृत जानकारी हेतु जब संबंधित अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा वहीं दूसरी तरफ जिले के मुखिया अमन समीर ने वार्ता के दौरान कहा कि निश्चित तौर पर अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी देखना यह दिलचस्प होगा कि कार्यवाही किस स्तर की होती है l

करो वैश्विक महामारी में अपनी जान की बाजी लगाकर इमानदारी पूर्वक संघर्ष कर रहे मीडिया के लोगों को एक तरफ जहां लोग सम्मानित कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार के अधिकारी मीडिया के लोगों का हाथ पैर तोड़ने की फिराक में है वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद नेशनल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन बक्सर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पांडे ने तत्काल संबंधित पदाधिकारी को फोन करके और वार्ता की जिस पर संबंधित अधिकारी ने अपने द्वारा किए गए गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांगने का कार्य किया।

बावजूद इसके नेशनल एसोसिएशन की जिला इकाई ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी से की है वहीं दूसरी तरफ जदयू के क्षेत्रीय विधायक ददन पहलवान ने दूरभाष पर कहा कि अधिकारियों की कार्यशैली एवं अधिकारियों के बोल नीतीश सरकार को सिर्फ और सिर्फ बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं । पिछले दिनों मेरे द्वारा स्वयं भी क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया गया तो प्रवासी मजदूरों पर सिर्फ और सिर्फ कुव्यवस्था ही दिखाई दिया।

Related Articles

Back to top button