ईद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक

ईद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक
जे टी न्यूज


दिनारा (रोहतास) स्थानीय थाना परिसर में ईद त्योहार को लेकर प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्व को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई।बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पर्व किसी भी समुदाय का हो उसे सभी लोग आपस में मिलकर साथ मनाएं। किसी भी प्रकार की अशांति पैदा नहीं हो। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान जो भी शांति भंग करने की कोशिश करेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार के बारे में उपस्थित लोगों से जानकारी देने की अपील की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि जहां भी शराब बनाने या बेचने की जानकारी हो उसे तुरंत पुलिस को सूचना दिया जाए आपकी सूचना को गोपनीय रखी जाएगी।उन्होंने कहा कि आप सभी लोग से अपील है कि गुप्त रूप से भी पुलिस को सहयोग करें। बैठक में अंचलाधिकारी आदित्य कुमार, नटवार थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के अतिरिक्त कई पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button