पूर्व सांसद आनंद की रिहाई कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई – मुख्य सचिव आमिर सुभानी

पूर्व सांसद आनंद की रिहाई कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई – मुख्य सचिव आमिर सुभानी
जे टी न्यूज़

पटना : बाहुबली पूर्व सांसद आनंद की रिहाई के बाद चौतरफा घिरी नीतीश सरकार के बचाओ में प्रशासनिक अमला खुलकर सामने आ गई है बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुभानी ने बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के मामले में कहा कि सभी करवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है और इसे राजनीति रंग नहीं देना चाहिए उन्होंने कहा कि सभी मामले की जांच की गई और जांच में जब सही पाया गया तभी आनंद मोहन समेत अन्य 26 लोगों की की रिहाई करने का आदेश जारी किया गया जब पूछा गया कि इस पर दिवंगत जी कृष्णाया के परिवार वालों से इस मामले में कोई राय ली गई या जब उनका विरोध हो रहा है तो इस पर प्रशासन का किया दलील है तो इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि हर ए स्पेसिफिक का जवाब नहीं दिया जा सकता है लेकिन यह सत्य है कि जो कानून में प्रावधान है उसे कहा भी आनंद मोहन की रिहाई या अन्य लोगों की रिहाई हुई है बक्सर जेल में मृतक कैदी की रिहाई की सूची में शामिल होने के मामले पर भीड़ ने सफाई दी और कहा कि जो लोग इतने दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button