*सामाजिक न्याय के योद्धा राम अवधेश सिंह अवधेश बाबू का निधन*

 

1990 में मंडल आयोग को लागू करवाने में यदि किसी एक व्यक्ति की सबसे ज्यादा भूमिका थी, तो वे अवधेश बाबू थे।

कांशीराम के राजनैतिक गुरु भी वही थे।

जेटी न्यूज़
*पटना* :

संघर्ष-एकता-संघर्ष के प्रतीक ,बिहार के प्रखर सामाजवादी नेता (जन्म 18 जून 1937) ,(जन्म स्थान-ग्राम पिपरा,प्रखंड-गड़हनी,जिला-शाहाबाद {भोजपुर}। एक गरीब किसान परिवार स्व० जिराखन यादव के घर में जन्म लेने वाला तेज होनहार बालक,
जिन्होंने इंटरमिडिएट सेंटजेवियर्स काॅलेज रांची से, स्नातक पटना बी. एन. काॅलेज से, M.A.और L.L.B. भागलपुर विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की ।

डॉ राममनोहर लोहिया एवं कर्पूरी ठाकुर जी के मजबूत हमराही बनकर मुंगेरीलाल आयोग को लागू कराने का मार्ग प्रशस्त किया ।
मंडल आयोग के गाॅड-फादर के रूप में पहचान बनाने वाले , पेरियार आॅफ़ नार्थ के उपाधि से नवाजे गए।
M.L.A , बिहार विधानसभा (1969-1971), लोकसभा सदस्य (1977-1979) 48-बिक्रमगंज-लोकसभा, सांसद राज्य सभा (1986-1992), राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य(जून-2007-2010) के पद पर रहे।
भारत के एक प्रसिद्ध सामाजिक न्याय के नेता- राम अवधेश सिंह जी के निधन पर उन्हें करोड़ों गरीबों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों की ओर से सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्ष की भूमि बिहार की तरफ से कोरोना काल में अश्रुपूरित नेत्रों से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

पूर्व सांसद तथा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य श्री राम अवधेश सिंह बाबू इस संसार को छोड़कर चले गये।
वे अपने समय में बिहार के चंद पढ़े लिखे नेताओं में से एक थे।
मंडल कमीशन लागू करवाने में उनका सर्वाधिक योगदान रह।
कोटि कोटि प्रणाम नमन ,विनम्र श्रद्धांजलि , उक्त बातें राम सुदिष्ट यादव प्रदेश सचिव ने कहीं । इनकी मौत पर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने सोक व्यक्त किया है । अपन पार्टी के राजकुमार राय ने भी काफी दुख व्यक्त किया है ।

Related Articles

Back to top button