नही रही आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 116 की सेविका असामयिक निधन पर शोक
नही रही आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 116 की सेविका असामयिक निधन पर शोक
जे टी न्यूज़

कोटवा:(पूर्वी चम्पारण ) : थाना क्षेत्र के पोखरा पंचायत वार्ड 6 स्थित केंद्र संख्या 116 की आंगनबाड़ी सेविका रीना देवी का शनिवार को असामयिक निधन हो गया। वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। अचानक तबियत खराब होने पर उनका मोतिहारी में इलाज चल रहा था, जहा उनकी असामयिक निधन हो गया। उनकी निधन की खबर सुनते ही प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया कि रीना कुमारी अपने कार्य के प्रति सजग रहती थीं ।उनके असामयिक निधन से उनके परिवार के साथ साथ विभाग को अपूर्णीय क्षति हुआ है।

प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय सहित सभी संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों पर शोक सभा का आयोजन कर उनके दिवंगत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।शोक व्यक्त करने वालो में सीडीपीओ सहित एलएस अनिता कुमारी,पिंकी कुमारी,राज श्री, कार्यालय बड़ा बाबू राजकुमार ,बबलू कुमार,गजेंद्र कुमार,प्रीति लता,प्रखंड अध्यक्ष सेविका सहायिका संघ कोटवा प्रियंबदा कुअर सहित सभी आंगनवाड़ी सेविका ,सहायिका का नाम शामिल हैं।

