बामपंथी ट्रेड यूनियनों ने मनाया मजदूर दिवस, लिया संघर्ष तेज करने का संकल्प

बामपंथी ट्रेड यूनियनों ने मनाया मजदूर दिवस, लिया संघर्ष तेज करने का संकल्प

प्रो अरुण/जेटी न्यूज

मधुबनी।विहार राज्य किसान सभा, बिहार राज्य खेत मजदूर कर्मचारी महासंघ सभी ट्रेड यूनियन के नेताओं ने कर्मचारी महासंघ मधुबनी कार्यालय में मजदूर दिवस मनाया। मजदूर दिवस के अवसर पर नेताओं ने कहा कि आज मजदूरों के हक के लिए संघर्ष को तेज करना होगा ।आज भारत सरकार मजदूरों पर हमला कर रहा है।मजदूरों के खिलाफ प्रधानमंत्री कानून बनाकर उनके अधिकारों में कटौती कर रहे है। मजदूरों को समान वेतन नहीं दिया जा रहा है। आज देश में श्रमिकों को सूर्योदय से सूर्यास्त तक उन्हें काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। आज के दिन दुनिया भर में मजदूर संगठित होकर अपने साथ हो रहे अत्याचारों व शोषण के खिलाफ ,आवाज उठा रहे हैं।आज जरूरत है कि नफरत के खिलाफ संघर्ष को तेज करने की आवश्यकता है। मजदूरों के बलिदान से लाल झंडा बना है। आज के दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिक वर्ग को समर्पित है, मजदूर द्वारा किए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा।


वक्ताओं में ट्रेड यूनियन के नेता गणपति झा, किसान नेता दिलीप झा,श्याम सिंह,शिक्षक नेता राम नाथ यादव, मीणा प्रभात, हरेंद्र कुमार, रघुनाथ यादव, किशोर, यादव, शांति कुजूर, उपेन्द्र यादव,शुशीला लकड़ा,राज कुमार सिंह, चंदन कुमार, सुरेन्द्र यादव सुनील यादव सहित अन्य नेतागण संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button