दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न नगर निकायों के मेयर एवं नगर आयुक्त द्वारा आईसीसीसी का भ्रमण
दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न नगर निकायों के मेयर एवं नगर आयुक्त द्वारा आईसीसीसी का भ्रमण
गंगा घाट एवं क्रुज का भी किया भ्रमण
जे टी न्यूज

पटना: नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसिय कार्यशाला में भाग लेने पटना आये बिहार के विभिन्न नगर निकायों के मेयर एवं नगर आयुक्त ने शनिवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बने आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर) का भ्रमण किया।* इस *दौरान श्री अरुनीश चावला, अपर मुख्य सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग के अध्यक्षता में पटना नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक पटना स्मार्ट सिटी श्री अनिमेष कुमार पराशर ने बिहार के विभिन्न शहरों के मेयर और नगर आयुक्त को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर की कार्यशैली को बताया।* नगर आयुक्त ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर के सभी कम्पोनेंट्स सीसीटीवी, इमरजेंसी कॉल बॉक्स के बारे में भी बताया। सभी द्वारा देखा गया कि कैसे ICCC से शहर की हर पल की घटनाओं, ट्रैफिक एवं आमजनों की वास्तविक समय में निगरानी की जा रही है। सभी मेयर एवं नगर आयुक्त ने ICCC की काफी सराहना की और कहा की बिहार के सारे शहरों में ICCC की तरह कमांड सेंटर होने से शहरों की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना और सुविधायुक्त होगा। ICCC के अलावा सब ने पटना स्मार्ट सिटी के बाक़ी सभी परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की ताकि वो अपने शहर को भी स्मार्ट बना सकें।
गंगा घाट एवं क्रुज का भी किया भ्रमण

सभी नगर निकायों के मेयर एवं नगर आयुक्त द्वारा गंगा घाट का भ्रमण भी किया गया। गांधी घाट का भ्रमण करने के साथ ही क्रुज द्वारा गंगा का भी भ्रमण किया गया। इस दौरान गंगा घाट की सफाई एवं सुविधाओं के बारे में नगर आयुक्त द्वारा सभी मेयर एवं नगर आयुक्त को जानकारी दी गई। गौरतलब है कि बीते दिनों पटना के एक्सिबिशन रोड होटल लेमन ट्री में नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार द्वारा बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वावधान में विभिन्न नगर निगम के मेयर एवं नगर आयुक्त का दो दिवसीय कार्यशाला के आयोजित किया गया था। जिसके लिए सभी नगर निकायों के मेयर एवं नगर आयुक्त पटना में उपस्थित थे।




