लूट की योजना बनाने में शामिल युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लूट की योजना बनाने में शामिल युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जे टी न्यूज

 

समस्तीपुर: जिला के पटोरी थाना के तहत चांदपुरा स्थित बाबा शैलेश मंदिर के पास से लूट की योजना बनाने में शामिल बदमाश रंजय महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने प्रेस वार्ता में बताया की दिनांक 25 मार्च 2023 की संध्या में सूचना प्राप्त हुई थी की पटोरी थाना के तहत ग्राम चांदपुरा स्थित बाबा शैलेश मंदिर के पास तीन अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा इकट्ठा होकर लूट की योजना बनाई जा रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पटोरी थाना की पुलिस द्वारा बाबा शैलेश मंदिर के पास पहुंच कर छापामारी करते हुए एक अभियुक्त लाखो कुमार को एक देशी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि दो अपराध कर्मी रात्रि का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए थे।

जिस पर पटोरी थाना कांड संख्या 224 / 2023 दर्ज करते हुए भागे हुए अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा था। इसी क्रम में सूचना संकलन / तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मौके का फायदा उठाकर भागे अपराध कर्मी रंजय महतो पिता उपेन्द्र महतो को गिरफ्तार किया गया है। प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया की शेष अपराध कर्मियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button