पूर्व सांसद सह जाप अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई को लेकर पूर्व विधायक बुलगानीन के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन संपन्न


पटोरी (समस्तीपुर ) :- आज जहाँ पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का दंश झेल रही है वही दूसरी और वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकार के सिपहसलार तरह तरह के कारनामे कर देश व राज्य की जनता के दर्द को और दुगनी करने पर लगी हुई है । इस महामारी मे जरूरतमंदों के लिए मसीहा बन चुके जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जब उसी सिपहसलारों मे से एक भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के कारनामो को उजागर किया तो बदले मे उन्हे हवालात की मुँह देखनी पड़ी । सारा देश जानता है कि इस महामारी के सामने देश व राज्य की सरकार घुटने टेक चुकी है । ऐसी विपदा की घड़ी मे पप्पू ने अपने जीवन को दांव पर लगा जरूरतमंदों की सेवा कर इंसानियत व मानवता का मिशाल पेश किया है । बावजूद उन्हे झूठी मुकदमा कर जेल के सलाखों के अंदर कर दिया है । इसे हम जाप के कार्यकर्ता ने चुनौती के रूप मे स्वीकार किया है । उक्त बाते बुधवार को अपने आवासीय परिसर मे उक्त पूर्व सांसद श्री यादव के रिहाई को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान जाप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अजय कुमार बुल्गानीन ने कही । उन्होने कहा कि यही गिरफ्तारी ही सरकार के सता से बेदखल होने का कारण बनेगा । इस दौरान धरना मे मौजूद कार्यकर्ताओं ने सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी पर एंबुलेंस छुपाकर रखने के आरोप मे प्राथमिकी दर्ज करने एवं गरीबो के मसीहा पप्पू यादव को रिहाई की मांग की । मौके पर जाप नेता सूर्यनारायण सहनी, विनोद कुमार राय, नवीन कुमार राय, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, पप्पू कुमार आदि दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button