बैगलेस शनिवार के साथ-साथ सुरक्षित शनिवार का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर :प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पचरुखी में आज बैगलेस शनिवार के साथ-साथ सुरक्षित शनिवार का आयोजन प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन समस्तीपुर के कौशल कुमार के द्वारा बच्चों के लिए सरकार द्वारा जारी 1098 नंबर को याद कराया
गया और कहा गया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में बच्चे इस नंबर पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।मौके पर रूपनारायणपुर बेला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार झा ने भी बच्चों को संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन छात्रा पूजा कुमारी ने किया।
इस अवसर पर शिक्षक विमल कुमार साह ने सड़क किनारे या किसी जगह गिरे हुए बच्चे या बड़े की सहायता करने का मॉक ड्रिल कराया ।वही शिक्षिका रासदा फर्रुख के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने संगीत पर आधारित व्यायाम का अभ्यास किया। छात्र कुणाल कुमार ने अपने भाषण में विद्यालय की गतिविधियों से शानदार तरीके से रूबरू
कराया। वही अंजनी, तनिक्षा,सोफिया आजमी ने मधुर गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध किया। शिक्षिका विमला कुमारी ,कुमारी रेनू ,इंदिरा कुमारी, विभा कुमारी, रेनू कुमारी, किरण कुमारी आदि ने सक्रिय सहयोग कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
