बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ जिला जज ने की बैठक

बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ जिला जज ने की बैठक

सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ की गई समीक्षात्मक बैठक
जे टी न्यूज


सासाराम (रोहतास) जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बुधवार को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ जिला जज प्रकोष्ठ में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज अरुण कुमार श्रीवास्तव ने की। बैठक में जिला जज ने सभी उपस्थित अधिवक्ताओं को आगामी 13 मई शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बीमा कंपनी से संबंधित सुलहनीय वादों को अधिक से अधिक मात्रा में निष्पादित कराने हेतु सहयोग देने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री छेदी राम, अधिवक्ता रमेश कुमार, विश्वनाथ सिंह, सुबोध कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सीताराम गुप्ता सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।

वहीं जिला जज ने अपराह्न एक बजे न्याय मंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारियों को उनके न्यायालय में लंबित सुलहनीय वादों को अधिक से अधिक निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षात्मक बैठक में एम भी क्लेम सहित अन्य 450 से अधिक मामलों के निष्पादित होने की प्रबल संभावना व्यक्त की गई।

Related Articles

Back to top button