हाई स्कूल टेन प्लस टू में बन रहे आधार कार्ड को लेकर छात्रों ने जताया विरोध

हाई स्कूल टेन प्लस टू में बन रहे आधार कार्ड को लेकर छात्रों ने जताया विरोध

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)रोहतास जिला अंतर्गत करगहर में स्थित हाई स्कूल टेन प्लस टू विद्यालय में बन रहें आधार कार्ड को लेकर छात्रों ने आपत्ति जताई है।

सभी छात्र सहित विद्यालय प्रशासन ने यह आरोप लगाया कि आधार कार्ड को लेकर बहुत सारे शरारती तत्व भी विद्यालय में आकर धौस जमाते हैं। गेट खोलने को लेकर बार-बार धमकी देते हैं और बोलते हैं कि आधार कार्ड बनवाना हमारा अधिकार है। जो बार-बार गेट खोलने और बंद करने में काफी परेशानी होती है।

जब से आधार कार्ड बनना शुरू हुआ है उस दिन से लेकर आज तक विद्यालय के दो पंखा शरारती तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया और एक प्लास्टिक की पाइप में आग लगा दी गई। विद्यालय से कुछ बच्चे भी इधर-उधर हो जाते हैं। पढ़ाई लिखाई भी बाधित होती है।

 

असामाजिक तत्वों का विद्यालय में जमौडा लग जा रहा है। जिसे लेकर विद्यालय प्रशासन और छात्रों ने नाराजगी जताई है। और कहा है कि यहां से आधार कार्ड बनाने की जो प्रक्रिया है वह किसी अन्य जगह स्थानांतरण कर दिया जाए।

 

Related Articles

Back to top button