दलसिंहसराय में फाइनेंसकर्मी से दस लाख की लूट
दलसिंहसराय में फाइनेंसकर्मी से दस लाख की लूट
जे टी न्यूज

समस्तीपुर : जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हथियारबंद अपराधियों ने दिन दहाड़े एक फिनानेसकर्मी से पिस्तौल का भय दिखाकर दस लाख रुपया लूट लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी आदित्य कुमार शुक्रवार की दोपहर बैंक ऑफ बड़ौदा में दस लाख रुपया जमा करने जा रहा था तभी थाना क्षेत्र के चकशेखू गांव के समीप दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर रोका और फिर रुपया से भरा बैग लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित कर्मी ने इसकी सूचना दलसिंहसराय थाना को दी।सूचना मिलते ही दलसिंहसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात की।बताया जाता है की पुलिस ने घटनास्थल वाली सड़क पर लगी सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दी है साथ ही अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है।

