समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में छात्र मोर्चा के आह्वान पर कुलपति और कुलसचिव का किया पुतला दहन

समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में छात्र मोर्चा के आह्वान पर कुलपति और कुलसचिव का किया पुतला दहन
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : छात्र मोर्चा के आह्वान पर समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में स्थाई प्रधानाचार्य नियुक्त करने, गालीवाज सहायक प्रोफ़ेसर पर कार्रवाई करने को ले कुलपति, कुलसचिव का किया गया पुतला दहन। समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में स्थाई प्रधानाचार्य नियुक्त करो, गालीवाज सहायक प्रोफेसर पर कार्रवाई करो! बाउंसर वाला रंगबाज समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य को पद मुक्त करो
बदले के भावना से स्थानांतरित पढ़ने पढ़ाने वाले शिक्षक – शिक्षिका को समस्तीपुर में पदस्थापित करो! समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में निर्माण के नाम पर अवैध उगाही पर रोक लगाओ, कैंपस में शैक्षणिक लोकतांत्रिक माहौल बहाल करो! समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के तानाशाह प्रोफेसर इंचार्ज सत्यन कुमार और गालीबाज सहायक प्रोफ़ेसर राहुल मनहर के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर संयुक्त छात्र मोर्चा के जिला स्तरीय आह्वान पर शहर के एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी के मुख्य द्वार पर लनामिवि कुलपति सुरेंद्र कुमार सिंह और कुलसचिव मुस्ताक अहमद का पुतला दहन किया गया इतना धान के उपरांत सभा की गई सभा की अध्यक्षता मोर्चा के सहसंयोजक एआईएसएफ़ जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार ने किया सभा को संबोधित करते हुए लानामिवि संयोजक अविनाश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय का पहला महाविद्यालय है

जहां प्रभारी प्रधानाचार्य निजी बाउंसर रखकर महाविद्यालय को मनमाने व डिक्टेटरशिप के रूप में चला रहे हैं। छात्र जब अपनी मांगों लेकर आंदोलन करता हैं तो निजी बाउंसर व बाहरी अराजक तत्व द्वारा आंदोलन को दमन करने वाले छात्र विरोधी प्रभारी प्रधानाचार्य को तत्काल विश्वविद्यालय पद मुक्त करें और गालीबाज सहायक प्रोफेसर डॉ. राहुल मनोहर पर अविलंब कार्रवाई हों तथा स्थाई प्रधानाचार्य को नियुक्त करें विवि ताकि शैक्षणिक एवं लोकतांत्रिक माहौल कैंपस में बहाल हो सके मौके पर अशोक कुमार, पंकज कुमार, रणधीर कुमार, सुशील कुमार , गुलशन कुमार आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button