समस्तीपुर में रेल प्रशासन की हुई बैठक, सुरक्षा को लेकर दिए गए कई निर्देश।

जे०टी०न्यूज , समस्तीपुर-: रेल मंडल के सुरक्षाकर्मियों के बीच लंबे समय के बाद प्रत्यक्ष बैठक हुई। बैठक के दौरान रेल मंडल के सभी पोस्ट इंचार्ज, कमांडेंट एवं असिस्टेंट कमांडेंट सहित दर्जनभर पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के समाप्त होने के बाद रेल सेवा को पूरी तरह सुचारू रूप से बहाल करने के बाद बढ़ते सुरक्षा की जिम्मेदारी को लेकर अहम बैठक की गई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे रेल पदाधिकारी ने कहा कि जैसे-जैसे ट्रेनों का परिचालन बढ़ रहा है रेलवे प्रशासन को यात्रियों उनके सामान ट्रेन एवं रेल परिसर की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इसको लेकर लंबे समय के बाद प्रत्यक्ष बैठक बुलाई गई थी है। बैठक में बढ़ते रेल ट्रेनों की संख्या के साथ-साथ यात्रियों की संख्या बढ़ने को लेकर सभी अधिकारियों पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों को सुरक्षा का निर्देश दिया गया है।

उपस्थित पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया कि निचले स्तर से लेकर हर एक पुलिसकर्मी को नई रणनीति के साथ यात्रियों की सुरक्षा में पूरे मनोयोग से अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए के लिए निर्देश दिया गया।

अमरदीप नारायण की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button