आईसीटी इंचार्ज अरविंद कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण

आईसीटी इंचार्ज अरविंद कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:

समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पचरुखी में बीएसआईडी लिमिटेड पटना के आईसीटी इंचार्ज अरविंद कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

उन्होंने छात्राओं को लैपटॉप पर काम करते हुए पाया और छात्राओं के द्वारा किए गए स्वागत करने के तरीके पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में पहली बार इतने अच्छे ढंग से स्वागत पाने का मुझे अवसर प्राप्त हुआ है।

वहीं बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर के कनीय अभियंता इरशाद मुस्तफा ने कंप्यूटर के कई बेसिक सवालों को पूछा एवं बच्चों के जवाब से संतुष्ट हुए। मौके पर प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने कहा की छात्राओं को डिजिटल एजुकेशन देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हमारा कार्यक्रम सफलता पूर्वक वर्षों से जारी है।जिसमें बेलानेट व सहगल फाउंडेशन सहगल फाउंडेशन का बहुमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ है।

कुछ दिनों पूर्व विभाग से दस कंप्यूटर के साथ एक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर मो.सद्दाम उपलब्ध कराया गया है,जिससे छात्रों को लैब कराने में मदद मिली है।मौके पर कंप्यूटर विशेषज्ञ अनुपम कुमार ने बच्चों की सक्रियता को सीखने के गुण को पटल पर रखा।

Related Articles

Back to top button