मक्का व्यवसाई का करंट लगाकर और ईंट से मारकर हत्या की आशंका पूर्व पैक्स अध्यक्ष की हत्या से जुड़ा है मामला
मक्का व्यवसाई का करंट लगाकर और ईंट से मारकर हत्या की आशंका पूर्व पैक्स अध्यक्ष की हत्या से जुड़ा है मामला
जे टी न्यूज/गीता कुमार

खगड़िया :जिले के अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत संतोष घाट गांव में बीती रात एक 28 वर्षीय के युवक की हत्या कर दी गई।चिमनी भट्ठा में बुरी हालत में बुधवार की अहले सुबह उसका शव बरामद हुआ है।शव को देखकर ग्रामीणों और परिजनों ने आशंका किया कि उसे करंट लगाकर,ईंट से सिर कुचला गया है।तथा युवक के साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई है।घटना की सूचना मिलते ही संतोष गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई।एसपी,डीएसपी तथा विभिन्न थानों के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।

मृतक की पहचान संतोष घाट गांव वार्ड नम्बर-10 निवासी सुरेंद्र यादव के 28 वर्षीय पुत्र अविनाश यादव के रूप में हुई है।हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने खगड़िया-अलौली मुख्य सड़क को लगभग 5 घंटे जाम कर बाधित रखा।पुलिस अधिक्षक अमितेश कुमार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा काफी समझाने-बुझाने पर जाम हटा।बताया जाता है कि युवक मंगलवार की देर शाम अंबा गांव गया था।लेकिन रात में लौटकर घर वापस नहीं आया।गौरतलब हो कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष चंदन यादव हत्याकांड में मृतक का बड़ा भाई गवाह बना है।

आरोपी के परिजन हत्याकांड में गवाही नहीं देने का दबाव बना रहा था।आशंका है कि इसी दुश्मनी में घटना हुई हो।मृतक के पिता का कहना है कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष के हत्यारों को पुलिस ने पैसे लेकर जेल से बाहर छोड़ दिया है,जिसके बाद से वह लोग लगातार धमकी दे रहे थे।उन्हीं लोगों ने मेरे बेटे की हत्या की है।हालांकि हत्या क्यों और किसने की इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।इस हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी फिलहाल स्थिति सामान्य है पुलिस कैंप रही है।



