एसएफआई सारण जिला कमिटी के तत्वाधान मे आक्रोश मार्च सह कूलपति का पुतला दहन किया गया

एसएफआई सारण जिला कमिटी के तत्वाधान मे आक्रोश मार्च सह कूलपति का पुतला दहन किया गया
जे टी न्यूज़

सारण : एसएफआई सारण जिला कमिटी के तत्वाधान मे राजेन्द्र महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर परीक्षा परिणाम मे हुए गड़बड़ी एवं अंक पत्र मे हुई हेर फेर के खिलाफ आक्रोश मार्च सह कूलपति का पुतला दहन किया गया ।आक्रोश मार्च राजेन्द्र कालेज कैम्पस से निकलकर विभिन्न विभागों से गुजरते हुए मुख्य द्वार पर पहुचा जहा कुलपति का पुतला दहन किया गया ।पुतला दहन के तदोपरान्त एक सभा की आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सरताज खान ने की सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार ने कहा कि एसएफआई द्वारा प्रस्तुत किये गये साक्ष्यो के मद्नजर न तो विश्वविद्यालय प्रशासन ना ही परीक्षा विभाग कोई दिलचस्पी दिखाई जिससे यह प्रतीत होता है कि कही न कही ये संदेह के धेरे मे है एव UMIS कर्मियों को बचाना चाहते है ।इसे एसएफआई बर्दाश्त नही करेगा।जिला सचिव सद्दाब मजहरी ने कहा कि वि०वि के कुलपति एसएफआई द्वारा दिये गये अकंपत्र मे छेड छाड के सबूत की जाच जल्द से जल्द कमिटी बनाकर सार्वजनिक करे अन्यथा आंदोलन अनवरत रुप से चलते रहेगा जिसकी जबावदेही कुलपति महोदय की होगी ।

 

छात्र नेता देवेन्द्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ,परीक्षा विभाग एवं UMIS की मिलीभगात से छात्रों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है नही तो इतने बडे पैमाने पर फर्जी तरीके से फेल पास का खेल नही खेला जाता। एसएफआई ने यह मांग किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अविलम्ब कमिटी बनाकर फर्जी अंकपत्रो की जांच कर सार्वजनिक करते हुए दोषियो पर विभागिये कार्रवाई सुनिश्चित करे अन्यथा एसएफआई 30 मई को विश्वविद्यालय कैम्पस मे छात्र कार्फ्यू का आयोजन करेगा । पुतला दहन मे मुख्य रुप से अजीत कुमार , रोजादीन अंसारी, शाहवाज खान, गौरव कुमार गुप्ता, दीपु कुमार, अनुराग प्रताप सिंह , रोहन सिंह ,सचिन कुमार व सैकड़ों छात्रों ने उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button