वर्दी वाले बने शिक्षक विधायक ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

वर्दी वाले बने शिक्षक विधायक ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण
ज टी न्यूज़

समस्तीपुर : विभूतिपूर के वर्तमान विधायक अजय कुमार ने उ.उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलसंडीतारा का किया औचक निरक्षण विधायक ने इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य से विभिन्न समस्याओं को विस्तार से जाना। विधायक ने बच्चों से स्वयं विद्यालय के विधि व्यवस्था और पढ़ाई के संदर्भ में हर वर्ग में जाकर जानकारी लिए।इस दौरान बच्चों को अनुशासित देख कर खुशी जाहिर करते हुए मन लगाकर पढ़ने का अनुरोध किया । बच्चो द्वारा शिक्षक की कमी का शिकायत मिली है।

उन्हों ने बताया कि सरकार शिक्षक भर्ती के प्रक्रिया में है। लेकिन इस बीच विभाग से बात कर इसका निदान निकलवाने का प्रयास करता हूं। बच्चो को पेयजल में हो रही कठिनाई को अविलंब दूर करने का निर्देष दिए। इस बीच विधायक जी के अंगरक्षक मो० अहद ने वर्ग 9 और 10 के बच्चो को गणित का शिक्षा दिए। बच्चे भी वर्दी वाले गुरु जी देख कर काफी उत्साह पूर्वक सवाल जवाब करते दिखे!

Related Articles

Back to top button