दुर्गा स्थान के प्रांगण में भूमिहीन अधिकार कन्वेंशन का आयोजन

दुर्गा स्थान के प्रांगण में भूमिहीन अधिकार कन्वेंशन का आयोजन
जे टी न्यू

समस्तीपुर: सीपीआईएम की गंगोली एवं मंदा शाखा की ओर से दुर्गा स्थान के प्रांगण में भूमिहीन बसने के लिए जमीन के सवाल पर भूमि अधिकार कन्वेंशन का आयोजन किया गया l अध्यक्षता पंचायत के मुखिया एवं सीपीआईएम के नेता कॉमरेड मनोज कुमार यादव ने किया l
कन्वेंशन को संबोधित करते हुए माकपा विधायक एवं राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ अजय कुमार ने कहा किस सीपीआईएम के नेतृत्व में भूमि संघर्ष चलाकर गरीबों को हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा दिलाया गया है l सीपीआईएम के 3 राज्यों में पश्चिम बंगाल केरल और त्रिपुरा में 1600000 एकड़ जमीन गरीबों को दिया गया जिस पर आज भी उन्हें जमीन का कानूनी अधिकार मिला हुआ है l बिहार सरकार गरीब भूमिहीन को 5 डिसमिल जमीन देने का ऐलान किया है आज भी गांव के अंदर ऐसे ऐसे लोग हैं जिनके पास घर बनाने के लिए पांच धुर भी जमीन नहीं है लोग जैसे तैसे पोखर के भिंडा पर सड़क किनारे बांध किनारे बसा हुआ है झोपड़ी बनाकर रह रहा है वैसे तमाम लोगों को बसने के लिए जमीन मिलना चाहिए और यह उनका अधिकार है l सीपीआई एम इस सवाल पर काफी गंभीर है और इस को चुनौती के रूप में लिया है संघर्ष को तेज करके जमीन की लड़ाई लड़ना है और भूमिहीनों को दिलाना है l


देश की राजनीतिक हालता पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा इस देश के अंदर बहुत हे गंभीर परिस्थिति पैदा हो रही है देश के संविधान को धर्म के आधार पर नफरत के आधार पर तोड़ने का काम किया जा रहा है आर एस एस और भाजपा के लोग धार्मिक भावनाओं को उभार कर सांप्रदायिक सामाजिक सद्भाव के माहौल को बिगाड़ना चाह रहा है संवैधानिक मूल्यों को खत्म करके आपसी भाईचारे को समाप्त करने की कोशिश में लगे हुए देश की संपत्ति को अदानी और अंबानी के नाम किया जा रहा है आम जनता से किए गए वादों को पूरा करने के बजाय केवल कारपोरेट को फायदा पहुंचाने का काम मोदी सरकार कर रही है महंगाई चरम पर है l


इन तमाम परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए एकजुट होकर संघर्ष को तेज करते हुए करारा जवाब देना होगा l कन्वेंशन को सीपीआईएम जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार, लोकल मंत्री मिथिलेश सिंह, पूर्व जिला पार्षद रामदेव राय, पवन सिंह, राजीव कुमार ,अशर्फी दास, धन्नू दास ,सरपंच राम उदय महतो आदि ने संबोधित किया

Related Articles

Back to top button