महिलाओं पर अत्याचार बंद करो – एडवा
महिलाओं पर अत्याचार बंद करो – एडवा
जे टी न्यूज

सहरसा: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक शहीद उदय शंकर भवन शहीद रामनाथ सभागार स्टेशन रोड समस्तीपुर में जिला अध्यक्ष मृदुला सिन्हा की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम बालासोर में दुखद भयानक रेल दुर्घटना में सैकड़ों लोगों के दर्दनाक मौत पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बैठक में जिला मंत्री नीलम देवी बिंदु सिंह शांति देवी नीलम देवी संजू राय पार्वती देवी सुलेखा देवी सुनीता देवी तारा देवी विमला देवी अमला देवी काजल कुमारी सहित दर्जनों महिलाएं ने सम्बोधित करते हुए कही कुश्ती खिलाड़ी महिलाओं के साथ यौन शोषण करने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को आज तक गिरफ्तार नहीं करना सरकार की घोर विफलता है। आगे अभिलंब गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो जनवादी महिला समिति चरणबद्ध आंदोलन करने पर मजबूर होगी।आज पूरे देश में विधि व्यवस्था कानून नाम की कोई चीज नहीं है। साधारण थानेदार भी बिचौलिया दलालों से मिलकर मनमानी करते हैं। बरसों से बसे भूमिहीन गरीबों को घर उजाड़ी बंद कर बासगीत पर्चा देने का मांग किया। बैठक में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं विभिन्न मुद्दों पर 7 जून को दलसिंहसराय थाना का घेराव एवं 20 जून को सभी प्रखंड कार्यालय पर धरना देने तथा 23 जुलाई को स्वतंत्रता सेनानी डॉ कैप्टन लक्ष्मी सहगल स्मृति दिवस पर 25 जुलाई को स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं का योगदान विषय पर सेमिनार करने का निर्णय लिए गए।


