अग्निकांड के प्रीडित परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग करने की बात कही: साहीन

🔊 Listen This News दिल्ली अग्निकांड के प्रीडित परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग करने की बात कही: साहीन समस्तीपुर (बिहार )::-आज समस्तीपुर के विधायक सह राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के नेतृत्व में राजद का एक 03 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सिंघिया प्रखंड के हरपुर गावं जाकर […]

Loading

दिल्ली अग्निकांड के प्रीडित परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग करने की बात कही: साहीन

समस्तीपुर (बिहार )::-आज समस्तीपुर के विधायक सह राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के नेतृत्व में राजद का एक 03 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सिंघिया प्रखंड के हरपुर गावं जाकर दिल्ली अग्निकांड के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया तथा कहा कि दुःख की इस घड़ी में वो पीड़ित परिजनों के साथ है तथा यथासंभव सहयोग प्रदान करेंगे l

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पीड़ित परिजनों के साथ न्याय नहीं कर रही है l पीड़ित परिजनों को अब तक मात्र 01 लाख रुपैया मुख्यमंत्री राहत कोष से मिला है , जो बेहद कम है l उन्होंने हरपुर गावं से ही मोबाइल से सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी से बात करके सरकारी प्रावधानों के अनुरूप न्यायोचित मुआवजा देने हेतु आवश्यक व अपेक्षित पहल करने का निर्देश दिया l प्रांतीय राजद प्रवक्ता ने पीड़ित परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने , परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा इंदिरा आवास देने की मांग बिहार सरकार से की है l उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर जल्द ही बिहार सरकार के वरीय पदाधिकारियों से मिलकर न्यायोचित पहल करने का आग्रह करेंगे l मौके पर राजद के प्रांतीय नेता ललन यादव , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद नेता मोo नजरे आलम आदि मौजूद थे l

Loading