नलजल की आपूर्ति नहीं होने से पानी के लिए हाहाकार अधिकारी बेखबर
नलजल की आपूर्ति नहीं होने से पानी के लिए हाहाकार अधिकारी बेखबर
तपती गर्मी में पीने का पानी नही हो रहा नसीब विभाग मौन
जे टी न्यूज

हकीमाबाद,समस्तीपुर: हर घर नल योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक ग्रामीण इलाकों के हर घर में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना है ।आपको बताते चले कि हकीमाबाद पंचायत के वार्ड नंबर 5 में नल जल की आपूर्ति विगत 15 दिनो से बंद होने के कारण पानी के लिए हाहाकार मचा है। वार्ड नंबर 5 के लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे है। आप को बताते चले कि तपती भीसन गर्मी में पीने के पानी के लिए लोग तरश रहे है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार वार्ड मेंबर की मिलीभगत से पानी का दुरुपयोग किया जा रहा है।

जब इसकी सूचना वार्ड 5 के वार्ड मेंबर अविनाश कुमार को दी गई तो कहना है कि हमे इस से कोई मतलब नहीं है तो सवाल उठता है कि जल जल के नाम पर मैटेनेंस का पैसा कहा जाता है समय से लोगो को पानी की आपूर्ति नहीं होने पर कौन है जिम्मेदार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजना नल जल को जन प्रतिनिधि लगा रहे पलीता। अब आप सोच रहे होंगे कैसे बिना पानी का जिंदगी चल रही होगी लोग बिना पानी के त्राहि त्राहि कर रहे है। इसकी सूचना झंझट टाइम्स के संवाददाता के द्वारा दी गई तो उक्त विभाग के अधिकारी ने कहा कि दिखवा लेते है। संवाददाता ने जब फिर से इस मामले को लेकर पुनः पूछने के लिए दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की तो फोन नही उठाया गया। तो क्या नलजल सेवा भी भ्रष्टाचार की भेट चढ गई।


