साईकिल मिस्त्री के बेटे ने स्वाध्याय के बदौलत नीट यूजी में पाई सफलता

साईकिल मिस्त्री के बेटे ने स्वाध्याय के बदौलत नीट यूजी में पाई सफलता

जेटी न्यूज खजौली,
प्रखंड के इनरवा पंचायत के बेला कोठी ग्राम निवासी साईकिल मैकेनिक दिलीप साह एवं कुशल गृहिणी मंजू देवी के सुपुत्र रौशन कुमार साह ने नीट यूजी में शानदार सफलता अर्जित कर अपने परिवार एवं गांव का नाम रौशन किया है। रौशन की शानदार सफलता से उनके स्वजन काफी गदगद हैं। उन्हें चौथे प्रयास में स्वाध्याय के बदौलत यह सफलता मिली है। रौशन ने नीट यूजी 2023 में 720 में 659 अंक प्राप्त किये हैं। उन्हें ऑल इंडिया रैंक 4909 प्राप्त हुआ है। रौशन की अभिलाषा बचपन से ही चिकित्सक बन मानवता की सेवा करने की है। वे बचपन से ही आपने लक्ष्य के प्रति लगनशील रहे हैं। विशुद्ध ग्रामीण परिवेश में रहकर कठिन परिश्रम व लगन से उन्होंने यह शानदार सफलत अर्जित की है। उन्होंने स्थानीय महात्मा गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, खजौली से वर्ष 2018 में 77.2 प्रतिशत अंक के साथ मैट्रिक तथा स्थानीय एचबीजे महाविद्यालय, खजौली से वर्ष 2020 में 83.8 प्रतिशत अंक के साथ इंटर उत्तीर्ण की। रौशन चार भाइयों में तीसरे स्थान पे हैं।

उनके बड़े भाई विश्वनाथ कुमार साह डीएमसीएच में रेडियोलॉजिस्ट की तो उनसे छोटे भाई कृष्ण कुमार साह पीएमसीएच में डिप्लोमा इन सर्जरी की पढ़ाई कर रहे हैं। रौशन ने पीडब्ल्यू कोचिंग से ऑनलाइन पढ़ाई पूरी की। वे नए छात्रों के मार्गदर्शन के लिए डॉक्टर डैश के नाम से यूट्यूब चैनल भी चलते हैं।रौशन अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीष तथा अपने दोनों अग्रज के कुशल मार्गदर्शन को देते हैं।

Related Articles

Back to top button